मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jackie shroff to play the villain role in rajinikanth film annaatthe
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (15:04 IST)

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में विलेन बनेंगे जैकी श्रॉफ

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में विलेन बनेंगे जैकी श्रॉफ - jackie shroff to play the villain role in rajinikanth film annaatthe
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अन्नाथे' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही में इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

 
शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म में प्रकाश राज और वेला राममूर्ती जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। जैकी श्रॉफ जनवरी से पहले अपना शूट करेंगे। 
 

हालांकि, जैकी बाकी का शूट रजनीकांत के साथ जनवरी में होगा। रजनीकांत ने पहले 50 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली है और बचा हुआ शूट वह जनवरी में करेंगे। 
 
फिल्म की कहानी रुरल बेस्ड फैमिली पर आधारित होगी। पहले इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज किए जाने की योजना थी लेकिन बाद में इसे साल 2021 में पोंगल पर रिलीज करने को कहा गया।
 
ये भी पढ़ें
आप बहुत ही खूबसूरत हैं : इसे कहते हैं धमाकेदार चुटकुला