शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Husband Wife Jokes in Hindi
Written By

आप बहुत ही खूबसूरत हैं : इसे कहते हैं धमाकेदार चुटकुला

आप बहुत ही खूबसूरत हैं : इसे कहते हैं धमाकेदार चुटकुला - Husband Wife Jokes in Hindi
एक महिला घर पर अकेली थी, तभी दरवाजे पर दस्तक हुई.
उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो एक अनजान आदमी खड़ा था.
देखते ही बोला: अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं..
 
महिला घबरा कर दरवाजा बंद कर देती है.। अगले तीन चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है। 
 
तो सभ्य महिला ने तंग आकर यह बात अपने पति को बताई..
पति बोला: तुम चिंता मत करो, आज जब वो आएगा तो मैं घर पर ही रहूंगा और दरवाजे के पीछे खड़ा रहूंगा.
तुम बात करना, फिर मैं उसको मज़ा चखाता हूं... 
.
.
दूसरे दिन जैसे ही वो आदमी आता है, पति दरवाजे के पीछे छिपा रहता है !
 
आदमी बोलता है: अरे आप तो बेहद खूबसूरत हैं.!
 
महिला: हां, मैं खूबसूरत हूं लेकिन तुम चार दिन से क्या चाह रहे हो.?
 
आदमी विनम्रता के साथ हाथ जोड़ कर बोला: "बहन जी, यही विश्वास और अहसास आप अपने पति के अंदर जागृत कीजिए, ताकि वो मेरी बीबी का पीछा करना छोड़ दें..
ये भी पढ़ें
सबकी करवा दी कुटाई: मस्त है यह चुटकुला