मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

मैं और मेरा मोटापा अक्सर ये बातें करते हैं : यह जोक है कमाल का

मैं और मेरा मोटापा अक्सर ये बातें करते हैं : यह जोक है कमाल का - Mast jokes in Hindi
मैं और मेरा मोटापा 
अक्सर ये बातें करते हैं..
 
तुम न होते तो कैसा होता
 
मैं साइज़ ज़ीरो कहलाता, 
मैं टूथपिक जैसे दिखता
 
मैं आइसक्रीम देखकर हैरान होता
मैं मोटों को देखकर कितना हंसता
 
तुम न होते तो ऐसा होता, 
तुम न होते तो वैसा होता
 
मैं और मेरा मोटापा 
अक्सर ये बातें करते हैं 
 
ये रबड़ी है 
या चांदनी ज़मीन पर उतरी हुई है
 
है गुलाबजामुन या 
पेट को खेलने के लिए गोलियां मिली हैं
 
ये पास्ता है या मेरी रसना की चाहत
पिज्जा है या चांद का दर्शन
 
हवा का झोंका है, 
या भजियों के तलने की महक
 
यह आलू वेफर्स की है सरसराहट, कि तुमने चुपके से कुछ कहा है..
 
यह सोचता हूं मैं कब से गुमसुम
जबकि मुझको भी यह खबर है
 
कि तुम यहीं हो, यहीं कहीं हो
मगर यह दिल है कि कह रहा है
कि तुम नहीं हो, यहाँ नहीं हो। 
मजबूर यह हालत 
मन में भी है तन में भी
 
डायटिंग की एक रात 
इधर भी है उधर भी
 
करने को बहुत कुछ है 
मगर कैसे करें हम
 
कब तक यूहीं भूखे 
और वर्कआउट करते रहें हम
 
दिल कहता है दुनिया की हर एक मीठी चीज़ चख लें
 
दीवार जो हम दोनों में है आज गिरा दें
 
क्यूँ दिल में सुलगते रहें, लोगों  को बता दें
 
हाँ हमको मोहब्बत है, मोहब्बत है, मोहब्बत है
 
अपने मोटापे से हमको मोहब्बत है! 
 
व्हाट्स एप्प यूनिवर्सिटी साभार, उनके लिए जो कैलरीज बर्न कम करते हैं और अर्न भरपूर कर लेते हैं 
ये भी पढ़ें
बारिश में औरतों का मूड कैसा रहता है : यह चुटकुला खूब हंसाएगा