शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. star plus to woo viewers soon with a new show pandya store
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जनवरी 2021 (11:29 IST)

अपने नए शो 'पंड्या स्टोर' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा स्टार प्लस

अपने नए शो 'पंड्या स्टोर' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा स्टार प्लस - star plus to woo viewers soon with a new show pandya store
स्टार प्लस के साथ जाने-माने प्रोडक्शन हाउस स्फीयर ओरिजिंस ने मिलकर अपने दर्शकों के लिए एक नया फिक्शन शो 'पंड्या स्टोर' लेकर आ रहे हैं। आगामी शो एक बड़े भाई की कहानी पर केंद्रित है जो अपनी देखभाल करने वाली पत्नी की जिम्मेदारियों के साथ-साथ परिवार और व्यवसाय की जरूरतों का भी ध्यान रखते हैं।

 
गुजरात के सोमनाथ में स्थापित इस शो में किंशुक महाजन (गौतम पंड्या) और शाइनी दोशी (धरा पंड्या) मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। एक ओर जहां किंशुक टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वहीं शाइनी भी अपने किरदार को लेकर बहुत रोमांचित हैं।
 
अपने नए शो की शुरुआत से रोमांचित, अभिनेत्री शाइनी दोशी कहती हैं, मुझे इससे बेहतर किरदार नहीं मिल सकता था। यह शो कुछ ऐसा है, जिसे मैं हमेशा से करना चाहती थी। बलिदान देने वाली धरा (शो में मेरा किरदार) केवल अपने परिवार की ख़ुशी के लिए तत्पर है जो बहुत ही मार्मिक और प्रेरणादायक है। मुझे उम्मीद है कि इस शो का संदेश दर्शकों के दिलों को भी छुएगा।
 
सोशल मीडिया पर इस शो के प्रोमो के जारी होते ही टेलीविजन जगत के कई प्रमुख चेहरे जैसे अंगद हसीजा, रोहित वर्मा, हिमांशु मल्होत्रा, मृणाल जैन, विन्नी धूपर, सान्या ईरानी, ​​अदा खान, सुदीप साहिर, नीता महाजन, मोहित सहगल, आरती सिंह, इशिता गंगोपाध्याय, टीना दत्ता, जैसे कई कलाकारों किंशुक और शाइनी बहुत सारी बधाइयां दी।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : राखी सावंत पर भड़के अली गोनी, गुस्से में कही यह बात