शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. star plus romantic show teri meri doriyaan teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2022 (15:26 IST)

स्टारप्लस की रोमांटिक स्टोरी 'तेरी मेरी डोरियां' का टीजर हुआ रिलीज

स्टारप्लस की रोमांटिक स्टोरी 'तेरी मेरी डोरियां' का टीजर हुआ रिलीज | star plus romantic show teri meri doriyaan teaser out
स्टारप्लस ने हमेशा ऐसी कहानियां प्रदर्शित की हैं जिन्हें दर्शकों का अपार प्यार मिला है और लगातार चार्ट में टॉप पर रही हैं। ऐसी ही एक कहानी जिसने दर्शकों को बांधे रखा है, वह है 'गुम है किसी के प्यार में' जो जटिल प्रेम के बारे में है। इस सीरियल और सीरियल की कास्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। 

 
हाल में इस शो के एक्टर्स- साईं, विराट और पाखी ने 6 कैरेक्टर्स वाली एक नई कहानी की एक पहली झलक पेश की हैं, जो ट्विट्स ऑफ फेट के जरिए एक दूसरे के साथ उलझ के रह जाते हैं, दर्शकों को 'किस्की दोर बंधेगी किससे/कौन किससे जुड़ जाएगा....?' के सवाल के साथ छोड़ देता है। इस शो का नाम 'तेरी मेरी डोरियां' है।
 
पंजाब में सेट, पूरे टीज़र वीडियो में आश्चर्यजनक सीन्स हैं- जिसमें मेल लीड अपनी पगड़ी बांधते से लेकर और दूसरे स्टाइलिश रूप से अपनी बाइक को फ्लॉन्ट करता दिख रहा है, वहीं फीमेल लीड अपने पॉटरी स्किल्स का प्रदर्शन करती है। ऐसे में गुम है किसी के प्यार में की लीड कास्ट द्वारा कहानी के नरेशन को देखते हुए, जो एक जटिल दुनिया में प्यार पाने पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि ये 6 किरदार कौन हैं। 
 
यहां शो का टीजर लॉन्च करने के साथ ही 'गुम है किसी के प्यार में' लीड्स को प्यार के बारे में अपनी राय भी साझा करते हुए देखा गया, जब उनसे पूछा गया कि उनके अनुसार प्यार क्या है। प्यार के बारे में अपना परसेप्शन शेयर करते हुए, नील भट्ट उर्फ ​​विराट ने कहा, मुझे लगता है कि यह एक इंटरन्ल सवाल है। जबकि कई लोगों ने इसका जवाब दिया है और इसे समझाने की कोशिश की है तो, यह एक तरह से 'छोटा मुंह, बड़ी बात' होगी। मैं पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि वास्तव में प्यार है क्या। 
 
उन्होंने कहा, मैं बहुत काव्यात्मक सुनाई देना करना चाहता हूं, ऐसा हो, प्यार यह है, प्यार वह है। लेकिन मैं वास्तव में नहीं जानता कि प्यार क्या है। यह एक भावना है, मुझे लगता है कि प्यार एक भावना है कि आप जब आप खुश होते हैं तो महसूस करते हैं। आपकी हैप्पी प्लेस और ऐसा तब होता है जब आपको प्यार किया जाता है और आपके अंदर खुद के लिए प्यार होता है, तभी आप दूसरों को प्यार दे सकते हैं। 
 
आयशा सिंह उर्फ ​​​​साई ने कहा, मेरे लिए शब्दों में बयां करना प्यार बहुत पवित्र है। यह वास्तव में उससे कहीं अधिक है और हर किसी की अपनी परिभाषा और प्यार की धारणा है। इसलिए यह थोड़ा व्यक्तिपरक है और हर व्यक्ति के हिसाब से अगल होता है। स्टारप्लस का आगामी शो एक ऐसी कहानी है जहां हम देखेंगे कि प्यार कैसे शोर और भ्रम के बावजूद एक-दूसरे को ढूंढता है। यह देखना बहुत रोमांचक होगा कि प्यार कैसे अपना रास्ता खोजता है।
 
ऐश्वर्या शर्मा उर्फ ​​पाखी ने कहा, मेरे लिए प्यार हमेशा से मेरा सुरक्षित स्थान रहा है और मेरे लिए प्यार का मतलब हमेशा खुशी, परिवार और अपनेपन की भावना है। स्टारप्लस का आगामी शो एक ऐसी कहानी है जहां हम 3 अलग-अलग जोड़ों की 3 अलग-अलग तरह की प्रेम कहानियां देखने को मिलती हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Year End 2022 पर कर रहे हैं ट्रैवल प्लानिंग? तो ये 7 जगहें हैं बेस्ट