शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sridevi, Nawazuddin Siddiqui, Mom
Written By

श्रीदेवी के साथ काम कर सपना हुआ पूरा

मॉम में दिखेंगे श्रीदेवी और नवाजुद्दीन

श्रीदेवी के साथ काम कर सपना हुआ पूरा - Sridevi, Nawazuddin Siddiqui, Mom
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि श्रीदेवी के साथ काम कर उनका सपना पूरा हो गया है। नवाज़ ने श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' में काम किया है। नवाज ने माना है कि इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ काम करना उनके लिए सपना पूरा होना जैसा है। 
 
नवाज़ ने बताया जब मैं नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में था और श्रीदेवी मैम की फिल्में देखता था तो उस दौरान ये पता चला कि वह किस तरह से छोटी-छोटी डिटेलिंग पर काम करती हैं। कमर्शियल फिल्मों में काम करने के बाद भी उनका जो एक्टिंग का पैरामीटर हुआ करता था, वह एक्टर को प्रेरणा देने वाला होता था। मेरा तब से सपना था कि कभी मौका मिला तो श्रीदेवी के साथ जरूर काम करूंगा।
 
नवाज़ ने कहा मैंने सेट पर भी देखा कि शॉट अगर दो घंटे के बाद भी है तो भी श्रीदेवी जी बहुत धैर्य के साथ रहती थीं। ऐसी कई चीजें है, जो सीखने वाली होती है। ऐसी ही बातों का अब मैं फिल्म मंटों में भी उपयोग कर रहा हूं। मंटों का बहुत ही हेक्टिक शेड्यूल है लेकिन श्रीदेवी मैम के कारण अब मैं सब झेलना भी सीख गया हूं। एक कलाकार के तौर पर मैंने कई सारी चीजें सीखी। फिल्म जब रिलीज़ होगी तब लोगों को पता चलेगा कि इनमें कितना इमोशन है।(वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
क्यों घबराई हुई थीं 'मुन्ना माइकल' की निधि अग्रवाल