• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actor chandrakanth dies by suicide after co star pavithra jayaram death in car accident
Last Modified: शनिवार, 18 मई 2024 (15:29 IST)

साउथ एक्टर चंद्रकांत ने की आत्महत्या, पवित्रा जयराम के निधन के बाद से थे सदमे में

south actor chandrakanth dies by suicide after co star pavithra jayaram death in car accident - south actor chandrakanth dies by suicide after co star pavithra jayaram death in car accident
Chandrakanth passes away: साउथ इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु एक्टर चंद्रकांत ने तेलंगाना के अलकापुर स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि चंद्रकांत अपनी को-एक्ट्रेस और करीबी दोस्त पवित्रा जयराम की मौत के बाद से सदमे में थे। 
 
पवित्रा जयराम का बीते दिनों एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था। एक्ट्रेस की मौत का चंद्रकांत को गहरा सदमा लगा था। बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 
 
खबरों के अनुसार चंद्रकांत के पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा, उनका बेटा पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट भी पवित्रा के लिए लिखी थी। दोनों ने 'त्रिनयनी' में साथ काम किया था।
 
पवित्रा की मौत के बाद चंद्रकांत ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'मुझे अकेले छोड़ गईं, यह मुझसे बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है'। अपने इस पोस्ट में उन्होंने पवित्रा को टैग किया था। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'प्लीज वापस आ जाओ। मिस यू। मुझसे यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा कि तुम मुझे अकेला छोड़ गईं। एक बार फिर मेरा नाम पुकारो'। 
 
खबरों के अनुसार अलकापुर के जिस घर में चंद्रकांत ने फांसी लगाई, उसी घर में वे और पवित्रा पिछले कुछ समय से साथ रहा करते थे। 12 मई को एक भीषर कार हादसे में पवित्रा का निधन हो गया था। 
 
ये भी पढ़ें
प्यार का शानदार चुटकुला, पत्नी ने काटा 28 प्रतिशत GST