मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu soods film fateh San Francisco schedule wrapped up
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (14:39 IST)

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का सैन फ्रांसिस्को शेड्यूल हुआ पूरा

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का सैन फ्रांसिस्को शेड्यूल हुआ पूरा | sonu soods film fateh San Francisco schedule wrapped up
Film Fateh San Francisco Schedule: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सोनू सूद ऐसे एक्शन करते नजर आएंगे, जो इससे पहले आपने कभी भी नहीं देखे होंगे। 
 
वहीं अब फिल्म 'फतेह' पर ज़ी स्टूडियोज़ और शक्ति सागर प्रोडक्शंस के बीच रोमांचक सहयोग ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फ़िल्म का सैन फ्रांसिस्को शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। सोनू सूद अभिनीत इस प्रोजेक्ट ने उत्सुक दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
 
फतेह एक थ्रिलिंग एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसने अपनी कहानी और हॉलीवुड स्टंट कॉर्डिनेशन की भागीदारी के कारण दर्शकों के बीच पहले से भी अधिक उम्मीद जगा दिया है। सैन फ्रांसिस्को शूट के समापन ने न केवल क्रू के लिए बल्कि सोनू के उत्सुक प्रशंसकों के लिए भी उत्साह की एक और परत जोड़ दी है।
 
फैंस इस मैग्नम ओपस में सिल्वर स्क्रीन पर सोनू सूद की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को की लोकेशन ने फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस और प्रभावशाली क्षणों को सहजता से बढ़ाया है।
 
सिनेमा को उत्कृष्ट कहानियां देने के लिए ज़ी स्टूडियोज़ के अटूट समर्पण और सोनू सूद की  प्रतिबद्धता के साथ फ़तेह एक सिनेमाई मास्टरपीस बनने की कगार पर है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है प्रशंसक और इंडस्ट्री सेलेब्स दोनों ही इस प्रोजेक्ट को लेकर आने वाली अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब सनी देओल ने किया राह चलती लड़की पर कमेंट, पीछा करते हुए घर पहुंच गया भाई