शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood will help the daughters of farmers in their studies
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जुलाई 2020 (16:11 IST)

खेत में हल चलाती किसान की बेटियों को देख सोनू सूद बोले- शाम तक एक ट्रैक्टर आपके खेतों को...

खेत में हल चलाती किसान की बेटियों को देख सोनू सूद बोले- शाम तक एक ट्रैक्टर आपके खेतों को... - sonu sood will help the daughters of farmers in their studies
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना वायरस के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। भले ही सिल्वर स्क्रीन में उन्होंने विलेन का काम किया हैं लेकिन असल जिंदगी में वो लोगों के हीरो बन गए हैं। अब सोनू सूद देश के अन्नदाता किसानों की मदद करने को आगे आए हैं।

 
सोशल मीडिया पर गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आंधप्रदेश का बताया जा रहा है। वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा है। उसके पास इतने पैसे ही नहीं है कि वो बैल किराए पर ले सके। वीडियो में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही हैं, वो देख सभी का दिल पिघल गया है।
 
सोनू सूद ने आगे आकर इस परिवार की मदद करने का ऐलान कर दिया है। सोनू सूद ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए किसान के सम्मान में लिखा, 'कल सुबह उसके पास खेतों की जुताई करने के लिए बैल की एक जोड़ी होगी। लड़कियों को अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने दें.. कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे। किसान हमारे देश का गौरव है। उनकी रक्षा करें।'
 
इसके बाद सोनू ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, यह परिवार एक बैल के जोड़े के लायक नहीं है। वे एक ट्रैक्टर के लायक हैं। इसलिए आपको एक भेज रहा हूं। शाम तक एक ट्रैक्टर आपके खेतों को हाथ जोड़कर बो रहा होगा धन्य हो भारत।
 
बता दें कि सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के बाद अब विदेश में फंसे 1500 मेडिकल छात्रों की भी घर पहुंचने में मदद की है। हाल ही में सोनू ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार की आर्थिक साहयता करने की भी घोषणा की है। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' देख इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- तुम्हें फिर जिंदा होते देखा