शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood to set up Sonu Sood International School for underprivileged children in Bihar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 मई 2023 (12:03 IST)

सोनू सूद गरीब और वंचित बच्चों के लिए बिहार में बनाने जा रहे हैं एक इंटरनेशनल स्कूल

सोनू सूद गरीब और वंचित बच्चों के लिए बिहार में बनाने जा रहे हैं एक इंटरनेशनल स्कूल - Sonu Sood to set up Sonu Sood International School for underprivileged children in Bihar
सोनू सूद फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ लोगों की मदद भी लगातार कर रहे हैं। हाल में कटिहार के एक इंजीनियर से उन्होंने मुलाक़ात की, जिसने अपनी जॉब छोड़कर वंचित बच्चों के लिए स्कूल शुरू किया है। मज़ेदार बात यह है कि स्कूल का नाम उन्होंने एक्टर सोनू सूद पर रखा है। इसके लिए सोनू बच्चों के लिए एक बड़ी बिल्डिंग और उच्च शिक्षा के लिए सुविधाएं प्रदान करेंगे। 
 
इस साल फरवरी में सोनू सूद ने बिहार के 27 साल के एक इंजीनियर जिनका नाम बीरेंद्र कुमार महतो है, जिन्होंने अपनी फुल टाइम जॉब छोड़ अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल एक्टर के नाम पर खोला है उनसे मुलाकात की।
 
महतो के 110 बच्चों को शिक्षा दिलाने और खाना प्रदान करने के प्रति उनके अथक प्रयास को देखकर एक्टर ने उनसे और बाकी सारे बच्चों से स्कूल में ही मुलाकात की, जो उन बच्चों का निवास स्थान भी है।
 
एक्टर ने काफी समय महतो के साथ बिताया स्कूल की ज़रूरतों को जानने के लिए बात की। जिसमें राशन से लेकर अच्छी शिक्षा और अमीर और गरीब के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना। सोनू ने सभी विषयों पर खुलकर चर्चा की।
 
सोनू ने स्कूल के नई बिल्डिंग पर काम भी शुरू कर दिया है, जहाँ और कई वंचित बच्चों को रहने की जगह मिल सके और साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों के लिए पर्याप्त खाना हो।
 
"गरीबी से लड़ने का सबसे बढ़िया उपाय है ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को शिक्षा दिलाना। हमारा उद्देश्य समाज के वंचित बच्चों को शिक्षित करना है ताकि उनके पास नौकरी के बेहतर अवसर हो। उच्च शिक्षा ऐसी चीज़ है जिस पर हम काम कर रहे हैं। दूसरा महत्वपूर्ण पहलू पोषण और समग्र कल्याण है क्योंकि यह स्कूल एक रैन बसेरा भी है" एक्टर ने कहा।
 
फिलहाल सोनू देशभर में लगभग दस हज़ार बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है: नसीरुद्दीन शाह