रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Satyaprem Ki Katha Song Naseeb Se got 53 million views on youtube
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2023 (14:30 IST)

यूट्यूब पर छाया 'सत्यप्रेम की कथा' का पहला गाना 'नसीब से', मिले इतने मिलियन व्यूज

यूट्यूब पर छाया 'सत्यप्रेम की कथा' का पहला गाना 'नसीब से', मिले इतने मिलियन व्यूज | Satyaprem Ki Katha Song Naseeb Se got 53 million views on youtube
Satyaprem Ki Katha : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। हाल ही में जारी हुए फिल्म के गाने 'नसीब से' ने भी दर्शकों को खूब अकर्षित किया है। खासकर के गाने में कार्तिक औऱ कियारा की रोमांटिक केमेस्ट्री फैंस को खूब भा रही है।

 
गाने में कार्तिक और कियारा के ऑन स्क्रीन रोमांस से लोगों की नजरें ही नही हट रहीं और शायद यही वजह है जो कुछ दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को सभी प्लेटफॉर्म्स पर 53 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है। ये गाना अपने साथ न सिर्फ एक परफेक्ट रोमांटिक वाइब्स लेकर आया है बल्कि इस गाने ने चारों तरफ प्यार के अलग अलग रंग बिखेर है। 
 
कश्मीर की दीवाना कर देने वाली वादियों में शूट हुए इस गाने ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री को स्क्रीन्स पर वापस ला दिया है। गाने का म्यूजिक भी लोगों के दिलों को छूता है। ऐसे में यह गाना हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। 
 
इस गाने को सभी प्लेटफॉर्म्स पर 53 मिलियन व्यूज मिले है। ये गाना फिलहाल ट्विटर और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। यह गाना यूट्यूब पर महज 24 घंटे में दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। अब जैसा कि यह फिल्म का पहला गाना है जिसे दर्शकों से इस कदर प्यार मिल रहा है, कह सकते है कि फिल्म की एल्बम निश्चित रूप से सुपरहिट होने की गारंटी है।
 
'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
दीपिका कक्कड़ ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला, बोलीं- मां के रूप में जीना चाहती हूं....