शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. randeep hooda lost 26kg for film swatantrya veer savarkar
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: सोमवार, 29 मई 2023 (16:43 IST)

वीर सावरकर के किरदार में ढ़लने के लिए रणदीप हुड्डा ने की कड़ी मेहतन, घटाया इतने किलो वजन

randeep hooda : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। रणदीप अपनी हर फिल्म के किरदार में ढ़लने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वह जल्द ही पर्दे पर फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का दमदार टीजर रिलीज हुआ है।
 
इस फिल्म में अपने किरदार में ढ़लने के लिए रणदीप ने अपना काफी वजन कम किया है। फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए रणदीप ने 26 किलो वजय घटाया है। रणदीप पूरी तरह अपने किरदार में डूब गए हैं। 
 
आनंद प‍ंडित ने कहा, इस रोल के बारे में रणदीप ने पहले ही कहा था वह अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जब तक शूटिंग खत्म नहीं हुई, तब तक वह पूरे दिन सिर्फ एक ग्लास दूध और एक खजूर खाते थे। पूरे चार महीने जब तक शूटिंग खत्म हुई उनका यही रुटीन रहा। रोल को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने अपने बाल भी मुंडवा लिए थे।
 
इस फिल्म में रणदीप सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे बल्कि निर्देशक और निर्माता के तौर पर अपनी नई यात्रा की शुरुआत भी करने जा रहे हैं। रणदीप हुड्डा ने बताया था कि सावरकर एक निर्देशक, लेखक और निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म है। मैं इसके बारे में निडर हो रहा हूं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
भीड़ फिल्म समीक्षा: लॉकडाउन के दौरान समाज बना भीड़