8 प्रॉपर्टी गिरवी रख कर सोनू सूद कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद, लिया है 10 करोड़ का लोन
कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। लोगों के मन में ये सवाल कई बार आए कि आखिर सोनू लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब आखिरकार मिल गया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने, लोगों के रहने के लिए घर बनवाने, बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध करने और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने और गरीबों का इलाज कराने वाले सोनू ने ये सब अपनी 8 प्रॉपर्टी गिरवी रखकर किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपनी दो दुकान और 6 फ्लैट को गिरवी रखे हैं। इससे उन्होंने 10 करोड़ रुपए का कर्ज लिया और लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। ये दोनों दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर हैं और फ्लैट्स शिव सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में है। ये हाउसिंग सोसायटी इस्कॉन मंदिर के पास एबी नायर रोड पर स्थित है। बताया जाता है कि इन प्रॉपर्टीज के मालिक सोनू और उनकी पत्नी सोनाली हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनू की गिरवी रखी गईं प्रॉपर्टीज का एग्रीमेंट 15 सितंबर को साइन किया था और 24 नवंबर को इसका रजिस्ट्रेशन किया गया। ये प्रॉपर्टी इस्कॉन मंदिर के पास एबी नायर रोड पर हैं। लोन लेने के लिए पांच लाख रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई है। हालांकि, सोनू ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।