• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood comes forward to help a girl who lost her job due to covid-19
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (14:12 IST)

सब्जी बेच रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की को सोनू सूद ने दिलाई नौकरी

सब्जी बेच रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की को सोनू सूद ने दिलाई नौकरी - sonu sood comes forward to help a girl who lost her job due to covid-19
सोनू सूद इस समय कई लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए हैं। हर तरह से वे लोगों की मदद कर रहे हैं और अब तक हजारों लोगों को फायदा पहुंचा चुके हैं। 
 
बीस हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को सोनू ने उनके घर पहुंचाया। फिर जरूरतमंदों के लिए यथासंभव मदद कर रहे हैं। हाल ही में खेत में काम कर रही दो बच्चियों के घर उन्होंने ट्रैक्टर भेजा ताकि उनकी मुसीबत कम हो। 
 
सोनू सूद ने किर्गिस्तान में फंसे लगभग भारतीय विद्यार्थियों को भी भारत लाने की मुहिम छेड़ी हुई है। अब उन्होंने ऐसा कुछ कर दिखाया कि लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। 
 
किस्सा है सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद सब्जी बेच रही लड़की शारदा की। हैदराबाद में रहने वाली शारदा की कोरोना के कारण नौकरी चली गई। 
 
ऐसे में शारदा को सब्जी बेचने का काम करना पड़ा। बीटेक कर चुकी शारदा की यह बात सोनू सूद को पता चली तो उन्होंने उस लड़की का एक कंपनी में इंटरव्यू कराया और जॉब लेटर शारदा के घर पहुंच गया। 
 
शारदा का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था जिसमें बताया गया कि कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण उसका जॉब चला गया। वह सब्जी बेच रही है। 
 
यह वीडियो एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा कि क्या आप इसकी कोई मदद कर सकते हैं? सोनू ने फौरन एक्शन लिया और शारदा को नौकरी मिल गई। 


 
सोनू ने इस अपील का जवाब देते हुए लिखा- मेरे अधिकारी उनसे मिले, इंटरव्यू हो चुका है जॉब लेटर भी भेजा जा चुका है। जय हिंद। 
 
निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली शारदा ने मुश्किलों का सामना करते हुए बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी। नौकरी भी उसे मिली। इसी बीच लॉकडाउन लग गया और कंपनी ने शारदा को कह दिया कि प्रोजेक्ट नहीं मिलने के कारण वे उसे तनख्‍वाह नहीं दे पाएंगे। शारदा की नौकरी छूट गई।
 
शारदा ने हिम्मत नहीं हारी और सब्जी बेचना शुरू कर दिया ताकि परिवार का पेट भर सके। एक टीवी चैनल के पत्रकार ने उसका इंटरव्यू लिया और बात सोनू तक जा पहुंची जिन्होंने मदद की। 
ये भी पढ़ें
ट्रोलर ने लिखा ‘काश आप कोरोना से मर जाते’, भड़के अमिताभ बच्चन बोले- ‘ठोक दो साले को’