सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan Lashes Out At Trolls Who Have Been Wishing For His Death By COVID-19
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (14:36 IST)

ट्रोलर ने लिखा ‘काश आप कोरोना से मर जाते’, भड़के अमिताभ बच्चन बोले- ‘ठोक दो साले को’

ट्रोलर ने लिखा ‘काश आप कोरोना से मर जाते’, भड़के अमिताभ बच्चन बोले- ‘ठोक दो साले को’ - Amitabh Bachchan Lashes Out At Trolls Who Have Been Wishing For His Death By COVID-19
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में उनकी बहू और एक्ट्रेस एश्वर्या और पोती आराध्या बच्चन कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे हैं। इस खुशखबरी को सुनकर अमिताभ बच्चन अपने आंसू रोक नहीं पाए। उन्होंने ट्वीट करके फैन्स को अपनी फीलिंग्स बताईं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि जाते-जाते नन्हीं आराध्या ने उन्हें सांत्वना दी कि वह भी जल्दी घर आएंगे। इसके साथ ही बिग बी ने उन ट्रोलर्स के लिए एक खुला पत्र भी लिखा, जिन्होंने उनके कोरोना संक्रमण से मर जाने की कामना की।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा- “हे मिस्टर गुमनाम... आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते हैं, .. क्योंकि आप नहीं जानते कि आपका पिता कौन है... केवल दो चीजें हैं जो हो सकती हैं.. या तो मैं मर जाऊंगा या मैं जिंदा रहूंगा... अगर मैं मर जाता हूं तो तुम एक सेलिब्रिटी पर भड़ास निकालने और उन्हें कोसने का काम आगे नहीं कर पाओगे। आपकी बात को नोटिस इ‍सलिए किया गया क्योंकि आपने अमिताभ बच्चन पर कमेंट किया था.. अफसोस.. आगे ऐसा नहीं होगा।”

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- “अगर भगवान की दया से मैं जिंदा बच गया तो तुम केवल मेरा ही नहीं, बल्कि मेरे नौ करोड़ से ज्यदा फॉलोवर्स का गुस्सा झेलोगे। मुझे उन्हें अभी यह बताना बाकी है... लेकिन अगर मैं बच गया तो बताऊंगा... और मैं आपको बता दूं कि वो एक पूरी सेना है, जो पूरी दुनिया में फैली हुई है। पश्चिम से लेकर पूर्व तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, हर जगह हैं।”

आगे ट्रोलर्स को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने लिखा- “मैं उनसे केवल इतना ही कहूंगा कि... ‘ठोक दो साले को’।”

“मारीच, अहिरावन, महिषासुर, असुर, उपनाम हो तुम;  हमारा यज्ञ प्रारम्भ होते ही, तुम राक्षसों की तरह तड़पोगे, जान लो इतना कि अब तुम ही केवल समाज की आवाज ना हो;  चरित्रहीन, अविश्वासी, श्रद्धाहीन, लीचड़ तुम हो; जलो गलो पिघलो, बेशर्म, बेहया, निर्लज्ज, समाज कलंकी… अपनी आग में जलते रहो।”
 

बता दें, अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उनके बाद अभिषेक बच्चन, बहू एश्वर्या और पोती आराध्या का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। जया बच्चन कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म अभिनेत्री कुमकुम का 86 वर्ष की उम्र में निधन