सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anupam Shyam, Sonu Sood, Aamir Khan, Manoj Bajpayee
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (13:47 IST)

एक्टर अनुपम अस्पताल में भर्ती, सोनू-आमिर से मदद की गुहार, मनोज आए आगे

एक्टर अनुपम अस्पताल में भर्ती, सोनू-आमिर से मदद की गुहार, मनोज आए आगे - Anupam Shyam, Sonu Sood, Aamir Khan, Manoj Bajpayee
फिल्म इंडस्ट्री के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे। कई लोग दुनिया छोड़ कर चले गए और कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में एक्टर अनुपम श्याम को तबीयत के बिगड़ने की वजह से मुंबई के गोरेगांव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
उनका इलाज चल रहा है और वे आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स से मदद लेने की सोची। एक शख्स ने ट्वीट किया कि एक्टर अनुपम श्याम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। उन्होंने आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी है। 
 
आमिर और सोनू के पहले ही एक्टर मनोज बाजपेयी ने पहल की है। उन्होंने जवाब लिखा कि मुझे कॉल कीजिए। वे स्थिति जान कर अनुपम की शायद मदद करेंगे। 
 
62 वर्षीय अनुपम श्याम को फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने सबसे पहले टीवी शो 'अमरावती की कथाएं' के जरिये मौका दिया था। अनुपम की पहली फिल्म 'सरदारी बेगम' थी। 
 
लज्जा, नायक, परजानियां, मुन्ना माइकल जैसी कई फिल्मों में अनुपम श्याम नजर आ चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
सब्जी बेच रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की को सोनू सूद ने दिलाई नौकरी