सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonali Raut, Baba Siddiqui, Iftar Party, Dress
Written By

इफ्तार पार्टी में सोनाली राउत पहुंचीं खुली ड्रेस में और मच गया बवाल

इफ्तार पार्टी में सोनाली राउत पहुंचीं खुली ड्रेस में और मच गया बवाल - Sonali Raut, Baba Siddiqui, Iftar Party, Dress
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी पूरे बॉलीवुड में मशहूर है। कई सेलिब्रिटीज इसका हिस्सा बनती हैं। शाहरुख खान और सलमान खान का जब झगड़ा चल रहा था तब वे बाबा की पार्टी में आमने-सामने हुए थे और गले मिले थे। इसके बाद से उनके बीच दुश्मनी की लकीर मिटती चली गई। 
 
हाल ही में बाबा ने फिर पार्टी रखी जिसमें कई सेलिब्रिटीज़ मौजूद थे। सोनाली राउत भी इसमें शामिल हुईं जो मॉडल और एक्ट्रेस हैं। बिग बॉस शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं। 

 
सोनाली की ड्रेस काफी खुली हुई थी और उसको लेकर कानाफूसी शुरू हो गई थी कि ऐसी ड्रेस पहन कर उन्हें इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए।
 
सोनाली रेप राउंड स्कर्ट ड्रेस में थी और उनका यह आउटफिट स्टाइलिश नजर आ रहा था। सोनाली ने फोटोग्राफर्स के सामने पोज़ भी दिए। 



 
जब यह फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए तो बवाल मच गया। ट्रोल किया जाने लगा। सोनाली की ड्रेस को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। 
 
लोगों का कहना है कि इफ्तार पार्टी में इस तरह की ड्रेस नहीं पहनना चाहिए। रमजान महीने का सम्मान करना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में लगी आग