• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Son of Sardaar director Ashwni Dhirs 18 year old son Jalaj died in a car accident
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2024 (16:24 IST)

सन ऑफ सरदार के निर्देशक अश्विनी धीर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में 18 साल के बेटे का निधन

Son of Sardaar director Ashwni Dhirs 18 year old son Jalaj died in a car accident - Son of Sardaar director Ashwni Dhirs 18 year old son Jalaj died in a car accident
photo credit : Social Media
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। सन ऑफ सरदार और अतिथि तुम कब जाओगे जैसी फिल्मों के निर्देशक अश्विनी धीर के 18 वर्षीय बेटे जलज धीर का निधन हो गया है। जलज की 23 नवंबर की सुबह मुंबई में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 
 
खबरों के अनुसार जलज अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ कार में मौजूद थे। दुर्घटना में उनके एक और दोस्त की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर जलज धीर के दोस्त साहिल मेंधा नशे में गाड़ी चला रहा था। 120-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ रही उनकी गाड़ी विले पार्ले में अनियंत्रित होकर सर्विस रोड और पुल के बीच डिवाइडर से टकरा गई। 
 
इस हादसे में जलज और उनके दोस्त सार्थक कौशिक की जान चली गई। मामले की शिकायत जलज धीर के एक दोस्त जेडन जिमी ने विले पार्ले पुलिस से की। पुलिस ने गाड़ी चला रहे शख्स साहिल मेंधा को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
बताया जा रही है की सभी दोस्त गोरेगांव ईस्ट स्थित जलज धीर के घर पर इकट्ठा हुए थे। चारों ने रात साढ़े तीन बजे तक वीडियो गेम खोला। इसके बाद वह लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए। सभी ने पहले बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में खाना खाया फिर सुबह तकरीबन 4.10 बजे वापस गोरेगांव ईस्ट के लिए निकले थे। 
 
कार को साहिल ड्राइव कर रहा था, जिसने रास्ते में अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सर्विस रोड और पुल के बीच डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में साहिल और जिमी को मामूली चोटें आईं। लेकिन पीछे सीट पर बैठे जलज और सार्थक बुरी तरह घायल हो गए।
 
जिमी जेडन ने घटनास्थल पर मौजूद दो लोगों की मदद से जलज को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, सार्थक को साहिल द्वारा भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।