गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. somy ali accused singer sonu nigam of using her
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (15:30 IST)

सोमी अली ने सोनू निगम पर लगाया धोखा देने का आरोप, बोलीं- कल्पना भी नहीं कर सकती...

somy ali accused singer sonu nigam of using her - somy ali accused singer sonu nigam of using her
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोमी कई बार सलमान पर खुलकर निशाना साध चुकी हैं। लेकिन इस बार उनके निशाने पर सिंगर सोनू निगम हैं। सोमी ने एक वीडियो शेयर करके, सोनू निगम पर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
 
सोमी अली ने वीडियो में कहा, कुछ साल पहले, मैंने एक छोटा सा टॉक शो शुरू किया और मैंने कुछ लोगों का इंटरव्यू लिया और मैं उन लोगों का नाम नहीं बताऊंगी, लेकिन उस टॉक शो में आए एक शख्स ने बहुत ही बौद्धिक ढंग से बात की और उन्होंने बहुत सारी ज्ञानवर्धक बातें शेयर कीं और मैं सचमुच हैरान रह गई और उनकी कही हर बात से आश्चर्यचकित हो गई। और मुझे सच में विश्वास था कि वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो जो उपदेश दे रहे थे, उस पर विश्वास करते थे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

उन्होंने कहा, बेशक, बाद में मुझे पता चला कि जब मैंने उनके लाभ के लिए, लंदन में किसी तरह का प्रोजेक्ट पाने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने मेरे टेक्स्ट या मेरे व्हाट्सएप मैसेज या जो भी हो, उसे पूरी तरह से खारिज कर दिया। तब मुझे एहसास हुआ, मैंने इसके बारे में सोचा, इसके बारे में सोचती रही। मुझे लगा, वह शो में आने के लिए बहुत एक्साइटेड और इच्छुक थे, उन्होंने हमसे कोई शुल्क नहीं लिया क्योंकि हम टॉक शो में आने के लिए किसी को भी भुगतान नहीं कर सकते थे। 
 
सोमी ने कहा, यह एक छोटा टॉक शो था और हमने अभी-अभी शुरुआत की थी, हमारे पास कोई प्रायोजक नहीं था और बाद में, मुझे एहसास हुआ कि यह सज्जन, वास्तव में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका मैं उनके काम के मामले में बहुत सम्मान करती हूं।
 
सोमी ने कैप्शन में लिखा, लोग ऐसे ही होते हैं और इसी तरह से वो आपका फायदा उठाते हैं। सोनू निगम दूसरों के वीडियो बनाते हैं, जिन्होंने उनके साथ गलत बर्ताव किया है। मैं हैरान हूं। मेरे मन में इस इंसान के लिए बहुत इज्जत थी। लेकिन किसी किताब को उसके कवर पेज से जज नहीं किया जा सकता। मेरा विश्वास करिए मुझे धोखा दिया गया है और मैं इसके बारे में कल्पना भी नहीं कर सकती। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। जिसने ऐसा मेरे साथ किया है, वो सोनू निगम है।
 
उन्होंने लिखा, उससे बचकर रहें। उसे वीडियो बनाना पसंद है। उसने इस्तेमाल किया और गलत व्यवहार किया। इस तरह के लोग समाज विरोधी होते हैं। फिर भी मुझे उसके गाने अच्छे लगते हैं। बस मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो गटर के लेवल तक गिर जाएगा।