• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hindi film santosh starring shahana official uk entry in oscars 2025
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (11:52 IST)

ऑस्कर 2025 में ब्रिटेन की तरफ से हिंदी फिल्म संतोष की एंट्री, लापता लेडीज को देगी टक्कर

hindi film santosh starring shahana official uk entry in oscars 2025 - hindi film santosh starring shahana official uk entry in oscars 2025
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 में ऑफिशियली एंट्री मिली है। वहीं अब एक और हिंदी फिल्म की ऑस्कर में एंट्री हो गई है, लेकिन यह भारत की तरफ से नहीं है। दरअसल, लंदन निवासी भारतीय मूल की फिल्मकार संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' को ऑस्कर पुरस्कार की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में ब्रिटेन की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर शामिल किया गया है।
 
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) ने एक बयान जारी कर कहा, बाफ्टा को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' को अगले साल होने वाले ऑस्कर पुरस्कार की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है।
 
फिल्म 'संतोष' की कहानी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की पुलिस पर आधारित है, जिसमें हिंदी भाषा के संवाद भी हैं। यह फिल्म एक विधवा गृहिणी के ईद-गिर्द घूमती है, जो अपने दिवंगत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी हासिल करती है और एक युवती की हत्या की जांच में उलझ जाती है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mk2 films (@mk2films)

फिल्म में शहाना गोस्वामी एक युवा हिंदू विधवा संतोष की भूमिका निभाती हैं, जिसे एक सरकारी योजना के माध्यम से पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपने दिवंगत पति का पद विरासत में मिलता है। जैसे ही वह भूमिका में कदम रखती है, वह संस्थागत भ्रष्टाचार में फंस जाती है। 
 
निचली जाति के दलित समुदाय की एक किशोर लड़की की हत्या की जांच के लिए वह अनुभवी जासूस इंस्पेक्टर शर्मा, जिसका किरदार सुनीता राजवार ने निभाया है, के साथ मिलकर काम करती है।
 
संतोष का प्रीमियर इस साल की शुरुआत में कान फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड सेक्शन में हुआ था, जहां इसे काफी सराहना मिली।
 
संतोष, संध्या सूरी की प्रशंसित डॉक्यूमेंट्री आई फॉर इंडिया (2005) और उनकी पुरस्कार विजेता लघु फिल्म द फील्ड के बाद पहली कथात्मक विशेषता है, जिसने 2018 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट का पुरस्कार जीता और 2019 में बाफ्टा नामांकन अर्जित किया।
 
ब्रिटेन को तीन बार अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है, जिसने इस साल की शुरुआत में जोनाथन ग्लेज़र के होलोकॉस्ट ड्रामा द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट के साथ अपना पहला ऑस्कर जीता था।
 
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर के दावेदारों सहित 2025 ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा 17 दिसंबर, 2024 को की जाएगी, जिसके बाद 17 जनवरी, 2025 को आधिकारिक नामांकन होंगे। 97वें अकादमी पुरस्कार 2 मार्च 2025 को होंगे।
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो की रियलिटी सीरीज द ट्राइब का ट्रेलर हुआ रिलीज