गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ED takes action against Elvish Yadav and Fazilpuria in money laundering case seizes properties
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (16:56 IST)

ED ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, जब्त की संपत्ति

ED takes action against Elvish Yadav and Fazilpuria in money laundering case seizes properties - ED takes action against Elvish Yadav and Fazilpuria in money laundering case seizes properties
'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर-यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। सांप के जहर के अवैध व्यापार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ा कदम उठाया है। ED ने दोनों की प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। 
 
खबरों के अनुसार ईडी ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मौजूद एल्विश और फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी को जब्त किया है। उनकी ये सम्पत्तियां पीएमएलए प्रावधानों के तहत जब्त की गई है।
 
ईडी एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है और दोनों से लंबी पूछताछ भी कर चुकी है। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पहले सांप के जहर के अवैध व्यापार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। बाद में ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसी मामले में फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की गई थी। 
 
बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ म्यूजिक वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों के इस्तेमाल करने के आरोप में केस दर्ज किया था। एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट, 1972 के तहत गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई गई थी। 
 
ये भी पढ़ें
मिनी ड्रेस पहन मोनालिसा ने दिए किलर अंदाज में पोज, बेडरूम से शेयर की हॉट तस्वीरें