रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. soha ali khan kunal khemu wedding anniversary couple share throwback photo
Last Modified: गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (16:58 IST)

शादी की सालगिरह पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने एक दूसरे पर लुटाया प्यार

कुणाल और सोहा ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर किया

soha ali khan kunal khemu wedding anniversary couple share throwback photo - soha ali khan kunal khemu wedding anniversary couple share throwback photo
Soha Kunal Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू 25 जनवरी को अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों ने साल 2015 में शादी रचाई थी। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही कुणाल और सोहा ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर किया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सोहा अली खान ने कुणाल खेमू के साथ कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कुणाल के साथ अपने 9 साल के सफर को याद किया। सोहा ने लिखा, 'यश, प्लीज।' 
 
वहीं कुणाल खेमू ने एक प्यार सा वीडियो शेयर किया है। वडियो में दोनों की कई थ्रोबैक तस्वीरें नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आज हमारी शादी का हैप्पी बर्थडे है। विथ लव, सोहा का आदमी।'
 
बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जुलाई 2014 में सगाई की थी। एक साल बाद दोनों 25 जनवरी, 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है। 
 
ये भी पढ़ें
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं नोरा फतेही, केडी : द डेविल में आएंगी नजर