गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sobhita dhulipala hollywood debut film monkey man action thriller
Last Modified: शनिवार, 27 जनवरी 2024 (12:03 IST)

Monkey Man के साथ हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं सोभिता धुलिपाला, फिल्म का ट्रेलर रिलीज

सोभिता फिल्म में वह ऑस्कर-नॉमिनेटेड देव पटेल के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी

Monkey Man Trailer
Monkey Man Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला फिल्म 'मंकी मैन' से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह ऑस्कर-नॉमिनेटेड देव पटेल के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक एक्शन-पैक्ड रिवेंज टेल है।
 
इस फिल्म को सोभिता के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन माना जा रहा है, क्योंकि  वे अपने कदमों को अंतरराष्ट्रीय फिल्म की ओर बढ़ा रही हैं। फिल्म में उनका किरदार सुपर इंट्रीग्यूइंग है, और उनका इंटेंस प्रैसेंस सभी का ध्यान उनकी तरफ खीच रहा है। 
 
सोभिता धुलिपाला को 'मंकी मैन' के ट्रेलर में देखकर हमें उन्हें और भी देखने की इच्छा हो रही है। अभिनेत्री का ऑन-स्क्रीन रोमांस देव पटेल के साथ फिल्म को और भी रोमांचक बनाता है, जिससे दर्शक और भी उत्सुक हो गए हैं। 
इस हॉलीवुड डेब्यू के साथ, सोभिता ने न सिर्फ अपनी अभिनय क्षमता की वर्सेटिलिटी दिखाई है बल्कि हॉलीवुड में और वैश्विक दर्शकों के दिलों में भी आगे बढ़ने का रास्ता बनाया है।
 
'मेड इन हेवन 2' में नजर आने के बाद, सोभिता ने सिनेमा की दुनिया में धूम मचा दी है। वहीं, उनकी फिल्म 'मंकी मैन' 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
जब फिल्म का ऑफर देने के लिए सलमान ने किया शहनाज गिल को कॉल, एक्ट्रेस ने ब्लॉक कर दिया नंबर