गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. smriti irani gives actress of the year 2024 award to yami gautam
Last Modified: सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (17:45 IST)

यामी गौतम को मिला एक्ट्रेस ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड, स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित

यामी गौतम को मिला एक्ट्रेस ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड, स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित - smriti irani gives actress of the year 2024 award to yami gautam
मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में नई दिल्ली में हुए न्यूजमेकर्स अवॉर्ड्स के दौरान यामी गौतम धर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया। स्टेज पर स्मृति ने यामी के शानदार सफर की तारीफ की है। यामी को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म आर्टिकल 370 में उनकी पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है।
 
स्मृति ईरानी, जो दो दशकों से मीडिया का हिस्सा रही हैं ने यामी गौतम की तारीफ करते हुए कहा, अक्सर अभिनेताओं के बारे में कहा जाता है कि उनकी कला और मेहनत उनके प्रदर्शन में झलकती है, जो किसी दिखावे या ग्लैमर से कहीं ज्यादा खास होती है। 
 
उन्होंने कहा, जब मैं यामी जैसी पब्लिक पर्सनालिटी को देखती हूं, जो अपने काम में ग्लैमर और गहराई के साथ-साथ कुछ मायने रखने वाली चीजें भी जोड़ती हैं, तो लगता है कि ये वाकई एक अच्छा साल रहा है। और जब हम दोनों इस स्टेज पर साथ खड़े होते हैं, तो वो पल और भी खास बन जाता है। 
 
यह पहली बार नहीं है कि यामी गौतम की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है, लेकिन इन फिल्मों से यह साफ है कि यामी अपनी ही तरह से स्टारडम को फिर से परिभाषित कर रही हैं, और अपने अभिनय से फिल्मों को न सिर्फ लोगों के दिलों में बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता दिला रही हैं।
 
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए यामी ने लिखा, आर्टिकल 370 के लिए @abpnewstv से यह सम्मान मिलने पर मैं आभारी हूं! यह अवॉर्ड हमारे दर्शकों और हमारी टीम के सभी सदस्य को समर्पित है, जिन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की!
 
यामी गौतम धर हर साल अपनी शानदार परफॉर्मेंस से बॉलीवुड में खास असर डालती हैं। आर्टिकल 370 की सफलता के बाद, जिसमें उन्होंने एक महत्वपूर्ण विषय पर दमदार भूमिका अदा की, यामी को खूब प्यार और सराहना मिली। फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें हाल ही में एक अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, जो उनके करियर का एक बड़ा माइलस्टोन है।
 
2024 यामी के लिए एक सफल साल साबित हुआ है, न सिर्फ उनके पेशेवर काम के कारण, बल्कि इस साल उन्होंने मदरहुड को भी अपनाया है, जो उनके जीवन का एक खूबसूरत चैप्टर है। एक्ट्रेस के रूप में उनकी तरक्की और निजी उपलब्धियों ने इंडस्ट्री में खूब धूम मचाई है।
 
ये भी पढ़ें
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शेयर किया द दिल्ली फाइल्स का बीटीएस वीडियो, दिखी परफेक्शनिस्ट फिल्ममेकर की मेहनत की झलक