गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Singer Kavya Jones supported The Archies dedicated her song Oo Oo Mere Dil Mein Tu to the film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 22 नवंबर 2023 (12:32 IST)

सिंगर काव्या जोंस ने किया 'द आर्चीज' को सपोर्ट, अपना गाना 'ऊ ऊ मेरे दिल में तू' को किया फिल्म के लिए डेडिकेट

सिंगर काव्या जोंस ने किया 'द आर्चीज' को सपोर्ट, अपना गाना 'ऊ ऊ मेरे दिल में तू' को किया फिल्म के लिए डेडिकेट | Singer Kavya Jones supported The Archies dedicated her song Oo Oo Mere Dil Mein Tu to the film
Singer Kavya Jones: अवॉर्ड विनर और सुपर टैलेंटेड सिंगर काव्या जोन्स इन दिनों अपने गाने 'ऊ ऊ मेरे दिल मे तू' को लेकर काफी चर्चा में हैं। काव्या जितनी खूबसूरत हैं उतना ही ग्रेस उनके गानों में भी होता हैं। हर गीत को अपना एक अलग टच देना, काव्या की खासियत हैं।
 
काव्या के सांग 'ऊ ऊ मेरे दिल में तू' का ऑडियो हर म्यूजिक स्टेशन पर रिलीज हो चुका हैं और जल्द ही इसका वीडियो भी स्ट्रीम होगा। पर उसके पहले गाने को लेकर सबसे बड़ी खबर ये है कि काव्या ने अपने इस न्यू सांग को किया हैं फ़िल्म 'द आर्चीज़' को डेडिकेट।
 
जबसे इस फ़िल्म की झलक सामने आई हैं तबसे इंटेरनेट पर नेपोटिस्म का राग फिर से शुरू हो गया ऐसे में काव्या ने फिल्म के लिए अपना गाना डेडिकेट कर, एक सपोर्ट दिखाया हैं। काव्या कहती हैं कि फिल्म ने उन्हें गाना बनाने के लिए प्रेरित किया और अब लगता है कि मिलेनियल्स ने उन्हें कैच कर लिया है! 
 
काव्या, फिल्म निर्माता ज़ोया अख्तर का समर्थन करती हैं और कहती हैं कि फिल्म को हमेशा एक समान अवसर वाली फिल्म माना जाता था, लेकिन यह नेटिज़न्स हैं जिन्होंने सेलेब्रिटी बच्चों को पसंद किया है, काव्या बताती हैं कि उनका वीडियो किस तरह से मेल खाता है जहां उनके द्वारा निभाए गए सोबो चरित्र के साथ छोटे शहर की किशोरियां और छह लड़कियों के परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया गया हैं।
 
काव्या ने बताया कि उन्हें ये वीडियो बनाने की प्रेरणा, द आर्चीज के ट्रेलर, डॉट(अदिति), अगस्त्य नंदा, ख़ुशी कपूर, मिहिर आहूजा, सुहाना खान, वेदांग रैना और युवराज मेंदा से मिली, जो एक अद्भुत कलाकार हैं जो आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।
 
वो कहती हैं कि मेरे गाने में 7 लड़कियां हैं, जिनमें से छह भीतरी इलाकों से हैं, जबकि मैं शहरी ठाठ-बाट वाली गायिका का प्रतिनिधित्व करती हूं। मैं वास्तव में जोया अख्तर के संगीत से प्रेरित हूं, तो ऐसे में आइए बकवास छोड़ें और संगीत का आनंद लें। संगीत दिलों को ठीक करता है। यहां ईर्ष्या के लिए कोई जगह नहीं है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
तृषा कृष्णन को लेकर मंसूर अली खान ने दिया विवादित बयान, बोले- 'सोचा था उठाकर बेडरूम में ले जाऊंगा'