सिद्धार्थ-कियारा वेडिंग: 100 व्यंजन परोसे जाएंगे, मोबाइल पर लगाना होगा कवर
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को एक-दूजे के हो रहे हैं। राजस्थान के जैसलमेर स्थित एक महलनुमा होटल में वे सात फेरे लेकर पति-पत्नी बन जाएंगे। इसको लेकर दोनों के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और शादी से जुड़ी हर डिटेल्स पर उनकी निगाह है।
जैसा कि सभी जानते हैं कि बेहद सख्ती की जा रही है। 100 से ज्यादा गार्ड्स तैनात हैं जो चप्पे-चप्पे पर निगाह गढ़ाए बैठे हुए हैं और कोई भी ऐसे ही घुस नहीं सकता है। इसलिए खबरें भी छन-छन कर आ रही हैं।
जो मेहमान आमंत्रित हैं उन्हें मोबाइल का उपयोग करने की इजाजत नहीं है। एक कवर दिया जा रहा है जो मोबाइल के ऊपर लगाना होगा ताकि कोई फोटो न खींच सके या वीडियो नहीं बना सके।
बताया जा रहा है कि मेहमानों के लिए 100 व्यंजन परोसे जाएंगे। 50 स्टॉल लगेंगे और 500 वेटर्स सेवा के लिए मौजूद रहेंगे। करीब 100 से 150 मेहमानों को बुलाया गया है जिसमें कई लोग शिरकत करने जैसलमेर पहुंच गए हैं।