शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. siddharth anand joins hrithik roshan for his next action film
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (19:14 IST)

'वॉर' के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे रितिक रोशन!

'वॉर' के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे रितिक रोशन! - siddharth anand joins hrithik roshan for his next action film
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने बीते साल 'सुपर 30' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए थे। इन दोनों फिल्मों के बाद रितिक रोशन के फैंस अभी तक उनकी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। खबरों की माने तो रितिक रोशन कोरोना महामारी खत्म होते ही 'कृष 4' शुरू करेंगे।
 
'कृष 4' के अलावा रितिक रोशन का नाम एक और प्रोजेक्ट से जुड़ रहा है, जिसे 'वॉर' डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद ने अपनी अगली फिल्म के लिए रितिक रोशन से बात कर ली है, जिसका ऐलान जल्द ही हो सकता है।
 
खबरों की माने तो सिद्धार्थ ने अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट रितिक रोशन को सुनाई है। 'वॉर' की तरह यह भी एक एक्शन थ्रिलर ही होगी। फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जाएगा। ऋतिक और सिद्धार्थ 'बैंग-बैंग' और 'वॉर' के लिए हाथ मिला चुके हैं और इस बार भी वो दर्शकों को स्टाइलिश एक्शन एंटरटेनर से दीवाना बनाने वाले हैं। 
 
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद ने अपनी एक और फिल्म के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को अपनी साइन किया है। जैसे ही वो इसे खत्म कर लेंगे, वैसे ही रितिक रोशन की फिल्म शुरू कर देंगे। यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ पहले रितिक की फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन राजकुमार हिरानी की फिल्म थोड़ी आगे बढ़ गई है और शाहरुख खान के पास डेट्स फ्री हैं। इसलिए पहले वह उस फिल्म पर काम करेंगे।