गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut says sushant singh rajput family only focussing only on money
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (18:04 IST)

कंगना रनौट बोलीं- सुशांत का परिवार कर रहा पैसों पर फोकस, कई मुद्दों को किया जा रहा इग्नोर

कंगना रनौट बोलीं- सुशांत का परिवार कर रहा पैसों पर फोकस, कई मुद्दों को किया जा रहा इग्नोर - kangana ranaut says sushant singh rajput family only focussing only on money
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर किए जाने के बाद बिहार पुलिस जांच में जुट गई है। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसे हड़पने के साथ कई आरोप लगाए हैं। अब एक्ट्रेस कंगना रनौट की टीम ने इस मामले पर ट्वीट किए हैं।

 
इन ट्वीट्स में कंगना की टीम ने लिखा है कि सुशांत का परिवार सिर्फ पैसे वाले मामले पर फोकस कर रहा है जिसके कारण बाकी महत्वपूर्ण चीजों को इग्नोर कर दिया गया है।

 
कंगना की टीम ने अपने पहले ट्वीट में लिखा की 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत का परिवार सिर्फ पैसों पर फोकस कर रहा है। उन्होंने सुशांत के सारे इंटरव्यू और पोस्ट में कही गई बुलिंग और नेपोटिज्म हैरेसमेंट की बात को इग्नोर कर दिया है और इसके साथ ही राजनीतिक नेपो माफिया की भागीदारी के मामले को भी।'
 
अपने दूसरे ट्वीट में कंगना की टीम ने लिखा की 'अगर उन्होंने सुशांत को मारा है तो वो इसलिए क्योंकि वो एक आसान टारगेट था। क्यो वो रणबीर कपूर या वरुण धवन के साथ ऐसा करेंगे? उनका कहना है कि फेवरेटिज्म और नेपोटिज्म क्रिमिनल अपराध नहीं है।'
 
कंगना की टीम ने तीसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि 'केवल मनी लॉन्ड्रिंग है, ये सच है लेकिन हमारे पास कानून बदलने और Bully-Wood को आउटसाइडर्स के लिए एक सुरक्षित जगह बनाने का एक अवसर है। अगर वो सिर्फ पैसों पर फोकस करते हैं और माफिया पर नहीं तो ये अवसर खो जाएगा।'
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौट ने लगातार नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स को लेकर एक मुहिम शुरू की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आउटसाइडर्स को काम नहीं दिया जाता है।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में जैकी भगनानी ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, 600 डांसर्स को दिया जरूरी सामान