श्रद्धा कपूर ने बताए सिनेमा में अपने पसंदीदा महिला किरदार
श्रद्धा कपूर 'हसीना' में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर के किरदार में हैं। श्रद्धा से उनके पसंदीदा किरदारों के बारे में पूछने पर वह शुरुआत अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापूरे की फिल्म 'प्रेमरोग' में उनके किरदार से करती हैं।
यह किरदार, बकौल श्रद्धा, बहुत ही भावनात्मक था और उन्हें इस किरदार से बहुत प्रेरणा मिलती है। श्रीदेवी फिल्म चालबाज़ में, वहीदा रहमान प्यासा में, माधुरी दीक्षित हम आपके हैं कौन में, करिश्मा कपूर के जुड़वा में उनके पसंदीदा रोल हैं। इनका असर उनके दिमाग पर बरसों रहा। खुद के लिए रोल चुनते समय श्रद्धा इन किरदारों से प्रभावित रही हैं।
श्रद्धा ने हालिया रिलीज फिल्मों में महिलाओं के दमदार रोल पर भी अपनी राय जाहिर की। करीना कपूर खान का 'जब वी मेट' में, कंगना रनौट का 'क्वीन' में, प्रियंका चोपड़ा का 'एतराज' में, तनवी आज़मी का 'गालियों की रासलीला राम-लीला' में ऐसे रोल हैं जो दर्शकों के दिमाग पर असर छोड़ते हैं। श्रद्धा को लगता है कि ये किरदार बेहद काबिल लेखकों ने लिखे हैं और उतनी ही काबिलियत से निभाए गए हैं।
इन किरदारों की खासियत है कि ये हर उम्र के लोगों को पसंद आए। इनसे श्रद्धा को भी अच्छे काम की प्रेरणा मिलती है।