मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor graces the cover of cosmopolitan magazine photos viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (17:29 IST)

श्रद्धा कपूर के हालिया मैगजीन शूट की तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल

श्रद्धा कपूर के हालिया मैगजीन शूट की तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल - shraddha kapoor graces the cover of cosmopolitan magazine photos viral
एक बार फिर फैशन गोल्स देते हुए श्रद्धा कपूर ने अपने हालिया मैगजीन शूट की खूबसूरत तस्वीरों के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। हाल ही में एक मैगजीन शूट की कुछ अनदेखी तस्वीरें जारी की गई है जिनमें श्रद्धा एक नहीं बल्कि सभी तस्वीरों में अल्ट्रा-ग्लैम लुक में नजर आ रही हैं।


'छिछोरी स्ट्री' के नाम से प्रसिद्ध श्रद्धा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है और इस कवर ने निश्चित रूप से इसे सही ठहरा दिया है जहां वह एक ही रंग के टॉप और पैंट में नज़र आ रही है।
मैगजीन शूट की अनदेखी तस्वीरों में से एक में, श्रद्धा कपूर एक पर्पल रंग की शार्ट ऑफ-शोल्डर ड्रेस में मदहोश कर देने वाली अदाओं के साथ खूबसूरत अंदाज में नज़र आ रही है और अभिनेत्री ने ब्लैक बूट्स और खुले बालों के साथ अपना यह लुक पूरा किया है।
अगले लुक में श्रद्धा मल्टी-पैटर्न वाले शिमर जिपर-जैकेट और ऑक्स-ब्लड लिप कलर और लेयर्ड आई-मेकअप के साथ बेहद ग्लैमर्स लुक में नज़र आ रही है।
श्रद्धा ब्लैक पार्का ओवरसाइज़्ड जैकेट, खुले बाल और खूबसूरत मेक-अप के साथ एक बोल्ड लुक में नज़र आ रही हैं।
वही आखिरी लुक में, एक अल्ट्रा-क्लासी कमर बैग के साथ एक शार्ट ड्रेस और खूबसूरत मुस्कुराहट के साथ, श्रद्धा के इस लुक ने एक बार फिर उनकी मासूमियत का दीवाना बना दिया है।
श्रद्धा कपूर के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने हाल ही में वरुण धवन के साथ फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग पूरी की है। वह इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अगली फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग सर्बिया में कर रही हैं।