• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farhad samji reveals is kriti sanon having just 2 songs and some scenes in bachchan pandey
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (15:39 IST)

क्या अक्षय की 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन के हिस्से में होगें महज 2 गाने और कुछ सीन्स?

क्या अक्षय की 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन के हिस्से में होगें महज 2 गाने और कुछ सीन्स? - farhad samji reveals is kriti sanon having just 2 songs and some scenes in bachchan pandey
हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म 'हाउसफुल 4' ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म के बाद अक्षय और कृति एक बार फिर 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगे। यह फिल्म साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बन रही है।


अब इस फिल्म को लेकर कयास लगने शुरू हो गए है कि कृति सेनन का रोल ज्यादा नहीं होगा। कहा जा रहा था कि बच्चन पांडे में कृति के हिस्से महज 2 गाने और कुछ सीन्स है। लेकिन अब इन खबरों पर खुद फिल्म के निर्देशक फ़रहाद सामजी ने जवाब दिया है।
खबरों के अनुसार फरहाद ने बताया कि, बच्चन पांडे में कृति के हिस्से में महज दो गाने और कुछ सीन ही नहीं बल्कि बहुत कुछ है। फरहाद ने कहा कि, 'मैं ये पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि बच्चन पांडे में कृति का रोल बहुत दमदार है।

अभी तक किसी भी अभिनेत्री ने ऐसा रोल नहीं निभाया। हां लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि दो गाने नहीं होंगे वो भी होंगे लेकिन उनका रोल उम्मीद से कहीं ज्यादा मजबूत होगा।' 
 
कुछ वक्‍त पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की घोषणा की गई थी, और अक्षय का फर्स्‍ट लुक जारी किया गया था। फर्स्ट लुक में क्षय अक्षय ब्लैक लुंगी में दिख रहे हैं, उनके गले में कई मालाएं हैं और माथे पर भस्म लगी है। अक्षय का लुक काफी दमदार लग रहा है।
 
अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे का क्लैश आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से होगा। दोनों ही फिल्में 2020 क्रिसमस पर रिलीज होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
पत्नी किसी भी बात पर माथे आ सकती है : Chatpata है Chutkula