• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aditya dhar says vicky kaushal look will come as complete surprise in the immortal ashwatthama
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (16:10 IST)

'अश्वत्थामा' में चौंका देगा विक्की कौशल का लुक, दिखेगा जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

'अश्वत्थामा' में चौंका देगा विक्की कौशल का लुक, दिखेगा जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन | aditya dhar says vicky kaushal look will come as complete surprise in the immortal ashwatthama
अभिनेता विक्की कौशल और निर्देशक आदित्य धर की जोड़ी एक बार फिर से साथ काम करने जा रही है। निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, आदित्य धर और विक्की कौशल ने एक नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। फिल्म का नाम है 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' जो एक सुपरहीरो फिल्म है। फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर भारत और विदेश में होगी।


रिपोर्ट के अनुसार इसकी शूटिंग 2020 में शुरू होगी। पिछले काफी समय से आदित्य अमेरीका में इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।  फिल्म के बारे में आदित्य ने बात करते हुए कहा, 'इस फिल्म को एक ही शेड्यूल में शूट किया जाएगा। इसकी शूटिंग ग्रीनलैंड, तोक्यो, न्यू जीलैंड और नमीबिया की लोकेशंस पर होगी। 
 
फिल्म में अलग-अलग देशों की टीमें काम करेंगी और पोस्ट प्रॉडक्शन के अलावा वीएफएक्स का पूरा काम अमेरिका में होगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल के बीच शुरू होगी।

वहीं विक्की के लुक और किरदार के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा, 'उरी' की तरह उनको इस फिल्म के लिए भी काफी वजन बढ़ाना होगा। खास बात यह है कि उन्हें शूटिंग के दौरान वजन घटाना भी होगा। निर्देशक का कहना है कि फिल्म में विक्की का लुक लोगों को चौंका देगा।

आदित्य ने बताया कि विक्की और रॉनी को 'उरी' की शूटिंग के दौरान ही 'अश्वत्थामा' फिल्म का नरेशन दे दिया गया था। इसे सुनकर दोनों तुरंत इसे करने के लिए राजी हो गए थे। 
 
बता दें कि अश्वत्थामा को हिंदू पौराणिक कथाओं में महाभारत के सबसे शक्तिशाली योद्धा के तौर पर जाना जाता है। महाभारत के मुताबिक, द्रोणाचार्य और कृपि के पुत्र अश्वत्थामा को अमर माना जाता है और कलियुग के अंत तक वह जीवित रहेंगे।
ये भी पढ़ें
मेरे पास 'उसकी' भी 'मां' है.. : दामाद ससुर का यह हंसगुल्ला कमाल का है