शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. रॉक ऑन 2 ने बढ़ाया श्रद्धा कपूर का कद
Written By

रॉक ऑन 2 ने बढ़ाया श्रद्धा कपूर का कद

Shraddha gets accolades for her performance in Rock On 2 | रॉक ऑन 2 ने बढ़ाया श्रद्धा कपूर का कद
रॉक ऑन 2 को लेकर भले ही दर्शकों की राय भिन्न हो, लेकिन श्रद्धा कपूर के अभिनय पर सभी एकमत हैं। श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है। खासतौर पर इमोशन सीन में उनका अभिनय देखते ही बनता है। कई फिल्म समीक्षकों ने इसे श्रद्धा का अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय करार दिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म दर फिल्म श्रद्धा का अभिनय निखरता जा रहा है। रॉक ऑन में श्रद्धा ने जिया नामक किरदार निभाया है जो एक गायिका है। 
 
श्रद्धा की फिल्मों पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि वे अपनी हर भूमिका के लिए मेहनत करती हैं। कुछ नया सीखती हैं। 'एक विलेन' के लिए उन्होंने बाइक चलाना सीखी। 'बागी' के लिए उन्होंने एक्शन दृश्यों में अपने को पारंगत बनाया। 'एबीसीडी 2' के लिए उन्होंने अपने डांस पर मेहनत की। 'रॉक ऑन 2' में रॉकस्टार के किरदार में वे घुस गईं। 
 
श्रद्धा की तारीफ न केवल फिल्म समीक्षक कर रहे हैं, बल्कि आम लोगों को भी उनका अभिनय पसंद आ रहा है। इन दिनों वे 'ओके जानू', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'हसीना' जैसी फिल्मों के लिए खासी मेहनत कर रही हैं।