रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shivaay, Ajay Devgn, Box Office
Written By

शिवाय का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

शिवाय
दो बड़ी फिल्म एक साथ प्रदर्शित होती है तो अक्सर दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ता है। यह बात फिर साबित हो गई। 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के दर्शक आपस में बंट गए। बहुत कम ऐसे दर्शक रहे जिन्होंने दोनों फिल्में देखी। 'शिवाय' का बजट ज्यादा है इसलिए फिल्म को और अधिक समय तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
फिल्म ने पहले दिन 10.24 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.06 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 8.26 करोड़ रुपये, चौथे दिन 17.35 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 11.05 करोड़ रुपये, छठे दिन 7.40 करोड़ और सातवे दिन 6.05 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है। पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 70.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।