73% शिवाय देखना चाहते हैं... ऐ दिल है मुश्किल 11%
वेबदुनिया ने अपने पाठकों के सामने एक सवाल रखा- शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल में से आप कौन-सी फिल्म देखेंगे? 73.37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे शिवाय देखना चाहेंगे जबकि 11.83 प्रतिशत ने कहा कि वे ऐ दिल है मुश्किल देखेंगे।
9.47 प्रतिशत दोनों फिल्मों को देखने के पक्ष में हैं जबकि 5.33 प्रतिशत लोग एक भी फिल्म नहीं देखेंगे। इस सर्वेक्षण से लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर शिवाय आगे रहेगी। इसका सही जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा।