• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shivaay, Ae Dil Hai Mushkil, Box Office
Written By

बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन... शिवाय निकली 'ऐ दिल से आगे'

शिवाय
सात दिन तक बॉक्स ऑफिस पर 'ऐ दिल है मुश्किल' का दबदबा रहा। इस फिल्म ने 'शिवाय' को कलेक्शन के मामले में आगे नहीं निकलने दिया, लेकिन आठवें दिन 'शिवाय' आगे निकल गई। हालांकि यह अंतर बेहद मामूली पांच लाख रुपये का रहा, लेकिन 'शिवाय' के लिए यह राहत की बात है। 
जहां 'ऐ दिल है मुश्किल' ने आठवें दिन 4.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वहीं ‍'शिवाय' ने आठवें दिन 4.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 'शिवाय' के आठ दिनों का कुल कलेक्शन 75.02 करोड़ रुपये है जबकि इतने ही दिनों में 'ऐ दिल है मुश्किल' 84.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
'तुम बिन 2' में मौनी रॉय का डांस