बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ship drugs party shahrukh khan son aryan in ncb custody
Written By
Last Modified: रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (11:00 IST)

क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में शामिल हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, एनसीबी कर रही पूछताछ

Shahrukh Khan
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एनसीबी ड्रग्स रैकेट पर शिकंजा कसती जा रही है। अब एनसीबी ने बीते शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में 3 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। 

 
इस ड्रग्स पार्टी में बॉलीवुड सुपस्टार के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल है एनसीबी की टीम बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे आर्यन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एनसीबी की टीम यात्री बनकर इस क्रूज शिप पर पहुंची थी।
 
खबरों के अनुसार पूछताछ के दौरान आर्यन खान ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि ऑर्गनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था। पार्टी में क्या होने वाला था उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। 
 
एनसीबी ने आर्यन खान का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और उनकी चैट्स को खंगाला जा रहा है, ताकि इस पार्टी में आर्यन की भूमिका साफ हो सके। खबरों के अनुसार छापेमारी के दौरान एनसीबी ने शिप से कोकीन के अलावा अन्य तीन तरह के ड्रग्स भी बरामद किए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
जब शाहरुख खान ने बोला था- 'मैं चाहता हूं मेरा बेटा ड्रग्स ले...'