गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when shahrukh khan said i want aryan kha to take drugs
Written By
Last Updated : रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (18:09 IST)

जब शाहरुख खान ने बोला था- 'मैं चाहता हूं मेरा बेटा ड्रग्स ले...'

जब शाहरुख खान ने बोला था- 'मैं चाहता हूं मेरा बेटा ड्रग्स ले...' - when shahrukh khan said i want aryan kha to take drugs
एनसीबी ने बीते शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में 3 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इस ड्रग्स पार्टी शामिल लोगों में बॉलीवुड सुपस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल है।

 
एनसीबी की टीम आर्यन खान से पूछताछ कर रही है।  पूछताछ के दौरान आर्यन खान ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि ऑर्गनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था। पार्टी में क्या होने वाला था उन्हें इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। 
 
आर्यन खान के एनसीबी के हत्थे चढ़ते ही शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू भी सुर्खियों में आ गया है, जिसमें उन्होंने बेटे के लिए ड्रग्स और सेक्स को लेकर कुछ बातें कही थी। इस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा था कि वह चाहते हैं कि आर्यन वो सारे गलत काम करें जिन्हें वह जवानी में नहीं कर पाए थे।
 
शाहरुख खान ने यह इंटरव्यू सिमी ग्रेवाल को दिया था। सिमी ग्रेवाल ने शाहरुख से यह पूछा था कि वह आर्यन का पालन-पोषण कैसे करेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था, वह चाहते हैं कि आर्यन वो सारे काम करे जो वह अपनी टीनएज में नहीं कर सके। शाहरुख ने कहा था कि वह काफी कुछ ऐसा करना चाहते थे जो कि वह चाहकर भी नहीं कर सके क्योंकि उनके पास इतनी सुविधाएं नहीं थीं।
 
शाहरुख ने कहा था, जब आर्यन 3-4 साल का हो जाएगा तो मैं उसे कहूंगा कि वह लड़कियों के पीछे जा सकता है, ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है। बेहतर हो कि वह ये सब जल्दी ही शुरू कर दे जो मैं नहीं कर सका। अगर आर्यन घर से बाहर जाता है तो मैं चाहूंगा कि मेरे साथ काम करने वाले लोग जिनकी बेटियां हैं, वह आकर मेरे पास उसकी शिकायत करें। हालांकि उन्होंने यह बात मजाक में कही थी।