शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty husband raj kundra gets relief from supreme court
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (13:36 IST)

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक - shilpa shetty husband raj kundra gets relief from supreme court
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बीते दिनों अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में जेल जाना पड़ा था। राज कुंद्रा इन दिनों जमानत पर बाहर है। वहीं अब पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है।

 
कोर्ट ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर 4 हफ्ते की रोक लगा दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करके महाराष्ट्र सरकार से इस संबध में जवाब भी मांगा है। 25 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
 
राज कुंद्रा ने अपनी याचिका में कहा था कि जिन वीडियो के बारे में बात की जा रही है वह इरॉटिक जरूर थे, लेकिन उसमें कोई फिजिकल या एडल्ट कंटेंट नहीं दिखाया गया है। वह बोल्ड वीडियोज के मेकिंग और ब्रॉडकास्टिंग में बिल्कुल भी शामिल नहीं थे।
 
बता दें कि राज कुंद्रा को इस केस में क्राइम ब्रांच ने जुलाई में गिरफ्तार किया था। उनपर आईपीसी की धारा 292, 293 और आईटी एक्ट सेक्शन के तहत 66ई, 67, 67ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। करीब दो महीने जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा को जमानत मिली थी।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 83 : कीर्ति आजाद ने साझा किया 1983 क्रिकेट विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का दिलचस्प किस्सा