शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham film attack teaser out
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (12:06 IST)

जॉन अब्राहम की 'अटैक' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

जॉन अब्राहम की 'अटैक' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म - john abraham film attack teaser out
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। हाल ही में एक्टर की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' रिलीज हुई है। अब जॉन की अगली फिल्म 'अटैक' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है।

 
इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में जॉन दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर अधारित है।
 
फिल्म 'अटैक' के जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर की शुरुआत एक गाने के साथ होती है जिसमें हम जॉन को टूटे हुए सिपाही के रूप में देखते हैं जो आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहता है। इसके बाद वह सबसे बड़े मिशन की और निकल पड़ते हैं।
 
जॉन किलिंग मशीन के तौर पर नजर आ रहे हैं। टीजर में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह की झलक भी दिखाई गई है। इस टीजर को शेयर करते हुए जॉन ने लिखा, भारत के पहले सुपर सोल्जर के गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए। टीजर रिलीज हो गया है। अटैक सिनेमाघरों में 28 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
 
बता दें कि इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियो और अजय कपूर संग मिलकर को-प्रोड्यूस किया है। अटैक गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में 28 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन के पिता को पसंद आई 'आर्या 2', एक्ट्रेस बोलीं- यह तारीफ हासिल करने में लग गए 27 साल