मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sharat saxena flaunt his hulk body at the age of 71
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (14:54 IST)

71 साल की उम्र में भी बेहद फिट है शरत सक्सेना, हर दिन इतने घंटे करते हैं वर्कआउट

71 साल की उम्र में भी बेहद फिट है शरत सक्सेना, हर दिन इतने घंटे करते हैं वर्कआउट - sharat saxena flaunt his hulk body at the age of 71
शरत सक्सेना ने फिल्मों में निगेटिव रोल निभाकर एक अलग ही पहचान बनाई है। शरत सक्सेना बीते कुछ दिनों से अपनी फिट बॉडी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 71 साल की उम्र में भी वह बेहद फिट है और जबरदस्त बॉडी के मामले में कई एक्टर्स को मात देते हैं।


शरत सक्सेना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह अपने शानदार डोले दिखाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शरत ने कैप्शन में लिखा, अभी भी बहुत कोशिश कर रहा हूं कुछ बनने के लिए।
एक इंटरव्यू के दौरान ने शरत ने बताया था कि वे अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए इस उम्र में भी रोज 2 घंटे वर्कआउट करते हैं। मैं बस अपने बाल और मूछें काली करता हूं। ताकि आजकल के एक्टर्स को पीछे छोड़ सकूं। जोकि आज के दौर में जरूरी भी है।

हाल ही में शरत सक्सेना ने फिल्मों में अच्छा काम नहीं मिलने पर बात की है। उन्होंने रेडिफ के साथ बात करते हुए कहा, फिल्म इंडस्ट्री यंग लोगों की है, बुजुर्ग लोगों की यहां जरूरत नहीं है। बदकिस्मती से ही कहें, हम मर भी नहीं जा रहे हैं। हम अभी भी जिंदा हैं और काम ढूंढ रहे हैं। इंडस्ट्री में सीनियर्स के लिए कितने रोल लिखे जाते हैं? जितने अच्छे रोल्स लिखे भी जाते हैं वे सब अमिताभ बच्चन के पास चले जाते हैं। जितनी बेकार चीजें होती है वे हम जैसे लोगों को बांट दी जाती है।
बता दें कि शरत सक्सेना आखिरी बार विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' में नजर आए थे। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। जिसमें बागवान, दे दना दन, मिस्टर इंडिया, कृष, हेरा फेरी शामिल है।
ये भी पढ़ें
भारतीय बीवी का Mast Joke : अब बोलना ही छोड़ दिया…!!