• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shanaya Kapoor, Ananya Pandey, Suhana Khan, Bollywood Updates
Written By

सुहाना खान, शनाया कपूर और अनन्या पांडे की फोटो ने मचाई इंटरनेट पर धूम

शनाया कपूर
बॉलीवुड में हीरोइंस का ग्रुप होना और रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी हैंगआउट करना आजकल ट्रेंड में है, लेकिन एक नई गर्ल्स गैंग आजकल मीडिया को कैमरा अपनी तरफ घुमाने पर मजबूर कर रही है। इस गर्ल्स गैंग की मेंबर्स हैं - सुहाना खान, शनाया कपूर और अनन्या पांडे। 
 
हाल ही में चंकी पांडे की खूबसूरत बेटी अनन्या पांडे का बर्थडे था, जिसकी पार्टी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और अनन्या पांडे को साथ देखा जा सकता है, जिसमें तीनों ही गॉजियस लग रही हैं। 
 
सुहाना ने एक छोटी ब्लैक ड्रेस पहनी थी, वहीं शनाया ने ब्लैक लेगिंग्स के साथ रफल्ड क्रॉप टॉप पहना हुआ था। बर्थडे गर्ल अनन्या ने एक ब्लिंग ग्रे ड्रेस पहना था। यह तीनों कैमरे पर मुस्कुराते हुए पोज़ दे रही हैं और पार्टी एंजॉय कर रही हैं।  
 
यह ट्रायो कई बार एक साथ हैंगआउट करते नज़र आते है और इंटरनेट पर फेवरेट से‍लिब्रिटी बेस्ट फ्रैंड ट्रायो बन चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
हनी सिंह का एक और पहलू