गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan wanted to be a part of Ittefaq as an anctor
Written By

मैं इसलिए इत्तेफाक नहीं कर पाया : शाहरुख खान

मैं इसलिए इत्तेफाक नहीं कर पाया : शाहरुख खान | Shah Rukh Khan wanted to be a part of Ittefaq as an anctor
इत्तेफाक रिलीज के लिए तैयार है। इस थ्रिलर मूवी के तीन निर्माताओं में से एक शाहरुख खान भी हैं। इस फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस में शाहरुख खान ने बताया कि वे इत्तेफाक में अक्षय खन्ना वाला रोल करना चाहते थे क्योंकि यह भूमिका बहुत ही दमदार है और उनके अंदर का अभिनेता जाग गया था। 
 
शाहरुख ने बताया 'जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा था तो मैं इस फिल्म को करना चाहता था। अक्षय खन्ना वाले रोल पर मेरी नजर थी, लेकिन मैं खुश हूं कि एक बेहतरीन कलाकार ने इस रोल को अदा किया है जिससे फिल्म को ही फायदा हुआ है।' 
 
आखिर शाहरुख ये रोल क्यों नहीं कर पाए जबकि वे निर्माता भी हैं? इस पर शाहरुख ने बताया 'उस समय मैं तीन फिल्में कर रहा था। इस कारण 'इत्तेफाक' नहीं कर पाया। रईस और फैन में अभिनय करना थका देने वाला अनुभव था। इस कारण यह रोल नहीं कर पाया।' 
 
जिस तरह से फिल्म बनी‍ उससे शाहरुख खान खुश हैं। उनके अनुसार यह रीमेक मामूली फेरबदल के साथ बनाई गई और सभी को पसंद आएगी। 
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला के ट्विटर अकाउंट से किसने लिख दी गंदी बात!