मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Siddharth Malhotra, Salman Khan, Race 3, Daisy Shah, Bollywood updates
Written By

सलमान खान की 'खास' हीरोइन के कारण सिद्धार्थ ने छोड़ी रेस 3

सलमान खान की 'खास' हीरोइन के कारण सिद्धार्थ ने छोड़ी रेस 3 - Siddharth Malhotra, Salman Khan, Race 3, Daisy Shah, Bollywood updates
सलमान खान किसी को फिल्म ऑफर यही सोच कर करते हैं कि वह हां ही बोलेगा। यदि ना बोला तो सलमान का पारा चढ़ जाता है और वे वर्षों तक इस बात की गांठ बांध कर रखते हैं। सोनाक्षी सिन्हा और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस सलमान को ना कह बैठी थीं और इसका खामियाजा अब तक भुगत रही हैं। सलमान ने उनके साथ फिल्म करना ही बंद कर दिया। 
 
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने यह हरकत कर डाली। सलमान ने 'रेस 3' उन्हें ऑफर की थी। फिल्म से वे जुड़ गए, लेकिन बाद में उन्होंने अपने आपको अलग कर लिया। कहा गया कि सिद्धार्थ को अपना रोल पसंद नहीं आया। वे सलमान के मुकाबले छोटे रोल से खुश नहीं थे, लेकिन यह असल कारण नहीं है। असली बात तो अब जाकर सामने आई है। 
 
दरअसल सिद्धार्थ अपनी हीरोइन से खुश नहीं थे। उन्हें फिल्म में डेज़ी शाह के साथ रोमांस करना था। सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ को डेज़ी फ्लॉप हीरोइन लगी। साथ ही उन्हें यह भी महसूस हुआ कि स्क्रीन पर उनकी और डेज़ी की जोड़ी अच्छी नहीं लगेगा क्योंकि डेज़ी उनसे उम्र में बड़ी लगेंगी। 


 
सिद्धार्थ ने हीरोइन बदलने को कहा, लेकिन डेज़ी को भला फिल्म से कौन अलग कर सकता है। डेज़ी पर सलमान मेहरबान हैं। 'जय हो' में उन्होंने डेज़ी को अवसर दिया था, लेकिन फिल्म पिट गई। इसके साथ ही डेज़ी के करियर का बल्ब भी लगभग फ्यूज हो गया। इस फ्यूज बल्ब को फिर से रोशन करने का प्रयास सलमान कर रहे हैं। इसीलिए रेस 3 जैसी बड़ी फिल्म उन्होंने दिला दी। 
 
p
जब सिद्धार्थ को लगा कि डेज़ी को फिल्म से हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है तो वे खुद ही अलग हो गए। सिद्धार्थ की जगह बॉबी देओल को ले लिया गया। बॉबी को तो फिल्म से मतलब है और उन्हें डेज़ी के साथ स्क्रीन शेयर करने में कोई परेशानी नहीं है। रेस के निर्माता यूं तो रमेश तौरानी हैं, लेकिन सारे फैसले सलमान खान ही ले रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
मैं इसलिए इत्तेफाक नहीं कर पाया : शाहरुख खान