गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shama Sikandar, Bikini Pictures, New Year Celebration, Sydney
Written By

कर्व्स के बिना वुमन यानी पॉकेट के बिना जींस

कर्व्स के बिना वुमन यानी पॉकेट के बिना जींस - Shama Sikandar, Bikini Pictures, New Year Celebration, Sydney
कुछ बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस ने 2018 का वेलकम हॉट बिकिनी पिक्चर्स के साथ किया। इस साल कई सेलीब्रिटीज़ ने बीच पर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया और अपनी हॉट बिकिनी पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। 
 
पिछले साल जैकलीन फर्नांडीज, कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, पत्रलेखा जैसी कई एक्ट्रेसेस ने बिकिनी पिक्चर्स से सबका दिल जीता है। इनमें एक और नाम शामिल हो गया है टीवी और वेब सीरिज़ एक्ट्रेस शमा सिकंदर का। 
 
 
शमा आखिरी बार एक महेश भट्ट की वेब सीरिज़ में नज़र आई थीं। उसके बाद वे अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट रहती हैं। हाल ही में शमा ने पोस्ट डालते हुए बताया कि उनका नया साल कैसा रहा। शमा ने पिक्चर्स पोस्ट की जिसमें वो सिडनी के बीच पर आनंद ले रही हैं। व्हाइट हॉट बिकनी में शमा शानदार लग रही हैं। 
 
एक तस्वीर में शमा समुद्र के पानी का मज़ा ले रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वे सनबाथ ले रही हैं। आंखों पर गॉगल्स चढ़ाए और शानदार बॉडी पोश्चर में शमा बेहद सेक्सी लग रही हैं। इंस्टाग्राम पर यह पिक्चर्स शेयर करते हुए शमा ने कैप्शन दिया है कर्व्स के बिना वुमन यानी पॉकेट के बिना जींस। आपको नहीं पता चलता कि हाथ कहां रखें। #ManlyBeach #Curvacious #Sydney #TravelDiaries
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की नई चाल... पैडमैन अब रिलीज होगी 25 जनवरी को