बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shaleen Malhotra will be seen in Sony SAB show Vanshaj
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (15:57 IST)

सोनी सब के शो वंशज में नजर आएंगे शालीन मल्होत्रा

sony sab shows
Show Vanshaj : सोनी सब के शो वंशज में युविका महाजन (अंजलि तत्रारी) विरासत के लैंगिक मानदंडों और मानसिकता के खिलाफ लड़ती है, जिसकी वज़ह से युविका के चचेरे भाई दिग्विजय उर्फ डीजे महाजन (माहिर पांधी) और उसके बीच सत्ता की लड़ाई छिड़ जाती है। 
 
आगामी एपिसोड्स में, दर्शक देखेंगे कि कैसे युविका आखिरकार डीजे की हुकूमत को खत्म करती है, और बिज़नेस की असली वारिस बनकर महाजन एम्पायर की लीडर बनती है। जबकि युविका नई शुरुआत करने वाली होती है, उसके जीवन में एक नया व्यक्ति कदम रखता है, जिसके उद्देश्य उसके जीवन में भूचाल लाना है।
 
शालीन मल्होत्रा शो 'वंशज' में यश तलवार की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जो एक डायनेमिक व्यवसायी और महाजन एम्पायर के पुराने प्रतिद्वंद्वियों में से एक, तलवार इंडस्ट्रीज का युवा उत्तराधिकारी है। यश एक उत्साही और रणनीतिक लीडर है जिसे पारिवारिक वफ़ादारी का समर्थन प्राप्त है। 
यश तलवार, युविका के सहानुभूति और ईमानदारी के आदर्शों के बिल्कुल विपरीत है। 'वंशज' में उनकी महत्वाकांक्षाओं के टकराव से अक्ल और इच्छाशक्ति की मनोरंजक लड़ाई सामने आएगी, जिससे दो प्रतिद्वंद्वी परिवारों के आमने-सामने आने का मंच तैयार होगा।
 
शालीन मल्होत्रा ​​ने कहा, मैं वंशज की टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। यश एक दमदार और सकारात्मक किरदार है जो अपने परिवार के लिए सब कुछ करता है। वह व्यावसाय की दुनिया में बेहद कुशाग्र है, और अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने के मामले में कड़ी प्रतिस्पर्धा पर विश्वास करता है। 
 
उन्होंने कहा, शो ने हाल ही में एक साल पूरा किया है, और इसका फैनबेस बहुत मजबूत हो गया है, साथ ही मुझे यकीन है कि यश तलवार को भी दर्शकों से उतना ही प्यार और स्वीकार्यता मिलेगा, जितना कि अन्य किरदारों को मिला है। वह जीवन के प्रति अभूतपूर्व नज़रिए वाले किसी नवीन व्यक्ति की तरह होगा, और महाजनों के साथ उसकी प्रतिद्वंद्विता प्रबल होगी और ड्रामा को बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान संग रोमांस करेंगी वाणी कपूर, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में साथ आएंगे नजर