गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan film pathaan trailer lights up at burj khalifa dubai
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 15 जनवरी 2023 (12:02 IST)

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर दिखा 'पठान' का ट्रेलर, शाहरुख खान भी रहे मौजूद

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर दिखा 'पठान' का ट्रेलर, शाहरुख खान भी रहे मौजूद | shahrukh khan film pathaan trailer lights up at burj khalifa dubai
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत के साथ ही दुबई में भी पठान फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी देखने लायक है। पठान के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया।

 
इस मौके पर शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद मौजूद थे। शाहरुख ने फिल्म के ट्रेलर का मशहूर डायलॉग 'पार्टी पठान के घर रखेंगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पटाखे भी आएगा' सुनाया। इसके अलावा उन्होंने झूमे जो पठान गाने पर फैंस के लिए स्टेप्स भी किए।
 
दुबई में हुए इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यशराज फिल्म्स ने दुबई के इस खास इवेंट के वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए है।  
 
फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के अलावा डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में दुनियाभर में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मकर संक्रांति सेलिब्रेट करने कच्छ पहुंचे कार्तिक आर्यन, उड़ाई 'शहजादा' स्पेशल पतंग