बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra celebrates lohri with bobby deol and grandsons
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 14 जनवरी 2023 (14:49 IST)

धर्मेंद्र ने परिवार संग सेलिब्रेट की लोहड़ी, एक तस्वीर में साथ नजर आई देओल परिवार की तीन पीढ़ियां

धर्मेंद्र ने परिवार संग सेलिब्रेट की लोहड़ी, एक तस्वीर में साथ नजर आई देओल परिवार की तीन पीढ़ियां | dharmendra celebrates lohri with bobby deol and grandsons
देश भर में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बी-टाउन में भी लोडड़ी सेलिब्रेट की गई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने भी अपने परिवार के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया। 

 
बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोहड़ी सेलिब्रेशन की एक तस्वीर भी शेयर की। खास बात यह है कि इस तस्वीर में देओल परिवार की तीन पीढ़ियां साथ में नजर आ रही है। 
 
बॉबी देओल, उनके बेटे आर्यनाम, सनी देओल के बेटे करण और राजवीर के साथ धर्मेंद्र नजर आ रहे हैं। तस्वीर में धर्मेंद्र कैजुअल लुक में हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के ऊपर बेज रंग की शर्ट और चेकदार पैंट हुई है। साथ में टोपी भी लगाई है। 
 
तस्वीर में पूरा देओल परिवार काफी खूश नजर आ रहा है। इस तस्वीर शेयर करते हुए बॉबी ने कुछ इमोजीस के साथ लिखा, 'हैप्पी लोहड़ी।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र 87 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं। वह जल्द ही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे। इसके अलावा धर्मेंद्र अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'अपने 2' में दिखेंगे। इस फिल्म में देओल परिवार की तीन पीढ़ी साथ काम कर रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'पठान' से पर्दे पर वापसी करने जा रहे शाहरुख खान, ठुकरा चुके हैं इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ऑफर