• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan film pathaan digital rights sold for this whopping amount
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मई 2022 (15:20 IST)

करोड़ों में बिके शाहरुख खान की 'पठान' के डिजिटल राइट्स, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म संग हुई डील!

करोड़ों में बिके शाहरुख खान की 'पठान' के डिजिटल राइट्स, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म संग हुई डील! | shahrukh khan film pathaan digital rights sold for this whopping amount
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर दिया है। फिल्म 'पठान' 2023 में रिलीज होने वाली है।

 
फिल्म 'पठान' से जुड़े कई अपडेट्स सामने आते रहते हैं। अब ताजा खबरों के अनुसार फिल्म पठान के डिजिटल राइट्स का सौदा भी हो चुका है। ये डील करोड़ों में फाइनल हुई है। पठान के डिजिटल राइट्स के लिए मेकर्स को मोटी रकम मिली है। 
 
खबरों के मुताबिक यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के लिए बड़े ओटीटी प्लेफॉर्म से बात की गई है। फिल्म निर्माताओं ने 'पठान' के डिजिटल राइट्स को तकरीबन 210 करोड़ रुपए में बेचा है। बताया जा रहा है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स की डील अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हुई है। 
 
हालांकि अभी निर्माताओं या शाहरुख खान की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिल्म पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। 
 
शाहरुख खान के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। पठान के अलावा वह एटली कुमार की 'लॉयन' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख आर माधवन की 'रॉकेट्री- द नांबी' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कैमियो करते दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड फरवरी 2022 में हुई प्रमुख घटनाएं और जानकारी: लता मंगेशकर, बप्पी लाहिरी को खोया, कई नई फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस