1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan film pathaan crosses rs 14 crore in advance ticket booking
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित शनिवार, 21 जनवरी 2023 (15:07 IST)

शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रैज, एडवांस बुकिंग शुरू होते ही किया इतना कलेक्शन

बॉलीवुड सुपरस्टार करीब 4 साल बाद पर्दे पर फिल्म 'पठान' के जरिए कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रैज देखने को मिल रहा है। 'पठान' की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिए हैं।

 
भारत में 'पठान' के टिकट की एडवांस बुकिंग बीते शुक्रवार से शुरू हुई है। पहले ही दिन रात तक इस फिल्म की 3.2 लाख टिकट बुक हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक टिकट हिंदी और तमिल वर्जन के बिके हैं। 
 
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'पठान' ने रिलीज से पहले 14.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। लगभग हर थिएटर में फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल हो चुके हैं। 
 
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान रॉ के एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
आरआरआर से इम्प्रेस्ड हुए जेम्स कैमरून, एसएस राजामौली के साथ फिल्म बनाने की पेशकश की